कांवड़ियों को दुकानदारों के हाथों लुटने से बचाने की कवायद- सूची जारी
मुजफ्फरनगर। आगामी 14 जुलाई से आरंभ हो रही श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानदारों के हाथों शिवभक्तों को खाने पीने की चीजों के दामों को लेकर लुटने से बचाने के लिए विभिन्न वस्तुओं के दाम निर्धारित कर रेट लिस्ट जारी कर दी गई है। जारी की गई रेट लिस्ट में कांवड़ियों के द्वारा खरीदी जाने वाली ज्यादातर खाने पीने की चीजों के रेट निर्धारित किए गए हैं।
शुक्रवार को जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की ओर से आगामी 14 जुलाई से आरंभ होने जा रही श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों द्वारा खरीदी जाने वाली खाने पीने की वस्तुओं के दाम निर्धारित करते हुए उनकी बाकायदा रेट लिस्ट जारी कर दी है।
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल तथा सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार की ओर से जारी की गई रेट लिस्ट के मुताबिक कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुली खाने पीने की चीजों की दुकानों पर एक कप चाय 10 रूपये, समोसा एक पीस 10 रूपये, 2 पीस ब्रेड पकोड़ा 15 रूपये, एक किलो जलेबी 120 रूपये, खाना प्रति थाली सामान्य 60 रूपये, प्रति प्लेट कढ़ी चावल 25 रूपये, एक बेसन का लड्डू 10 रूपये, चार पूरी एवं सब्जी की प्लेट 30 रूपये, मावा लगा घेवर 1 किलो 300 रूपये, सादा घेवर 1 किलो 250 रूपये, 1 लीटर दूध 60 रूपये, मौसमी जूस का छोटा गिलास 25 रूपये, मौसमी जूस का बड़ा गिलास 50 रूपये, अनार का जूस छोटा गिलास 50 रूपये, अनार का जूस बड़ा गिलास 80 रूपये, लस्सी का छोटा गिलास 30 रूपये, लस्सी का बडा गिलास 50 रूपय,े एक दर्जन केला 50 रूपये से 60 रूपये तथा सेव 150 रूपये से लेकर 200 प्रति किलो तक बेचा जाएगा।
पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने रेट लिस्ट जारी करते हुए कहा है कि पैकिंग में उपलब्ध खाद्य सामग्री उसके ऊपर अंकित मूल्य पर ही भेजी जा सकेगी। यदि किसी भी दुकानदार द्वारा अधिक रेट पर बिक्री होती पाई गई तो मालिक के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा है कि मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचना दंडनीय अपराध है। इसलिए किसी भी तरह का मिलावटी सामान दुकान पर नहीं बेचा जाए।