कोरोना का असर अभी तक-गंगा किनारे शव मिलना जारी-सैंकडों का दाह संस्कार

कोरोना का असर अभी तक-गंगा किनारे शव मिलना जारी-सैंकडों का दाह संस्कार

प्रयागराज। तीर्थराज प्रयाग में कोरोना संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार के लिए अधिृकत फाफामऊ शमशान घाट पर अब तक 155 शवों का नगर निगम ने विधि विधान से दाह संस्कार कराया गया है।

नगर निगम के जोनल अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि प्रयागराज गंगा में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण घाट के किनारे रेती में दफनाए बाहर निकल आये शवों की संख्या बढ़कर अब तक 155 हो गयी है। शनिवार को कटान बढ़ने से 39 शव बाहर निकल आए, जिनका दाह संस्कार कराया गया। यह अब तक की रेत में दफनाए गये शवों की सबसे अधिक संख्या है।

उन्होने बताया कि फाफामऊ घाट पर जिन स्थानों पर शवों को दफनाया गया था वहां अब गंगा का जलस्तर बढ़कर पहुंच गया है। इसलिए रविवार को दोपहर तक निगरानी करने वाली टीम को कोई शव नहीं मिला।

उन्होने बताया कि अभी तक जलस्तर धीरे धीरे बढ़ रहा था जिसके कारण कटान तेजी से हो रही थी। जिससे लगातार शव मिल रहे थे। जिनका दाह संस्कार कराया जा रहा था।

जोनल अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि 155 शवों में शेष दो शवों में से एक को महापौर अभिलाषा नंदी गुप्ता ने मुखाग्नि दी जबकि दूसरे शव का अंतिम संस्कार निगरानी समिति के सदस्य एवं पार्षद कमलेश तिवारी ने किया है। शेष शवों का दाह संस्कार उन्होंने स्वयं कराया है। उन्होने बताया कि फाफामऊ घाट पर अतिम संस्कार कराने का कार्यक्रम चार जून से लगातार कराया जा रहा था।

Next Story
epmty
epmty
Top