ED का CA के फ्लैट पर छापा- क्रिप्टो करेंसी मामले में सर्चिंग

ED का CA के फ्लैट पर छापा- क्रिप्टो करेंसी मामले में सर्चिंग

गाजियाबाद। परिवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा महानगर के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के फ्लैट पर घेराबंदी करते हुए छापामार कार्यवाही की जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय क्रिप्टो करेंसी के मामले में सीए के फ्लैट को खंगाल रहा है।

बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की शिप्रा रिगलिया हाइट की आठवीं मंजिल पर रहने वाले संजय श्रेयान के आवास पर पहुंची। बताया जा रहा है कि सीए का एक बेटा कनाडा में रह रहा है और दूसरा बेटा गाजियाबाद में ही सीए है। बताया गया है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम जिस समय फ्लैट पर छापामार कार्यवाही करने के लिये पहुंची तो वहां पर ताला लगा हुआ मिला है। अब इस बात की आशंका जताई जा रही है कि सीए एवं उसके परिवार के लोगों को प्रवर्तन निदेशालय की टीम के आने की भनक पहले ही लग गई थी।

फिलहाल ईडी की टीम मौके पर मौजूद रहते हुए भीतर घुसने के रास्ते तलाश रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की टीम क्रिप्टो करेंसी से जुड़े किसी मामले को लेकर सीए के फ्लैट को खंगालने के लिए पहुंची है।

Next Story
epmty
epmty
Top