भूकंप से दो बार डोली धरती-डर से कांप उठे लोग-निकले घरों से बाहर

भूकंप से दो बार डोली धरती-डर से कांप उठे लोग-निकले घरों से बाहर
  • whatsapp
  • Telegram

मेरठ। महानगर और आसपास की धरती भूकंप के चलते डोल उठी। महज 24 घंटे के भीतर लगातार दो बार धरती के डोलने से लोग बुरी तरह से कांप उठे। जान बचाने के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुले मैदान और सड़कों पर आ गए। पिछले दिनों ही 5 अगस्त को मुजफ्फरनगर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

महानगर और उसके आसपास के इलाकों में बीती देर रात लोगों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस किए। 6.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके आने से मेरठ वासी अभी तक बुरी तरह से सहमे हुए हैं। देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस होने के बाद लोग घबराहट के मारे अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों व खुले मैदान में आ गए। लोग काफी समय तक कॉलोनी के पार्क और सड़कों पर इकट्ठा रहे। बताया जा रहा है कि भूकंप रात तकरीबन 10.30 बजे के आसपास आया था। भूकंप के यह झटके मेरठ के साथ ही चंडीगढ़, अलीगढ,़ उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर तक के लोगों ने महसूस किए। इसके बाद आज बृहस्पतिवार की सुबह 7 बजकर 3 मिनट पर भूकंप के झटके फिर से महसूस किए गए। सुबह आए भूकंप की घ्तीव्रता 2.7 थी और यह जमीन से 5 किमी नीचे था।

मेरठ में एक बार के झटके के बाद दोबारा भूकंप के हल्के झटके लगे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मेरठ मे 4.2 मैग्नीटयूड के आसपास बताई है। मेरठ के लोगों का कहना है कि झटके काफी तेज थे। दरअसल, जिस समय भूकंप आया उस समय लोग अपने घर पर थे और सोने की तैयारी कर रहे थे। जिस कारण लोगों ने भूकंप के झटकों को आसानी से महसूस किया। जो लोग रात में दफ्तरों में थे, उन्होंने भी झटके महसूस किया और वे भी बाहर निकल आए। मेरठ के साथ ही भूकंप के झटके एनसीआर में अपने घरों में बैठे लोगों ने महसूस किए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार मेरठ तथा पास के क्षेत्र में दो भूकंप के झटके पांच मिनट के अंतराल पर लगे। इस भूकंप का इसका पहला केंद्र ताजिकिस्तान रहा और दूसरा केंद्र पंजाब का अमृतसर। ताजिकिस्तान में भूकंप की तीव्रता 6.3 रही, जबकि अमृतसर में 6.1 तीव्रता मापी गई। इस भूकंप से किसी तरह का नुकसान नहीं हो पाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top