कानपुर में वक्त से पहले मेट्रो रेल का काम पूरा होना बड़ी उपलब्धि: योगी

कानपुर में वक्त से पहले मेट्रो रेल का काम पूरा होना बड़ी उपलब्धि: योगी

कानपुर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में मेट्रो रेल के परिचालन का काम समय से पहले पूरा करने पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन की कार्यशैली की तारीफ करते हुए इसे महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है। सीएम योगी ने बुधवार को कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाते हुये मेट्रो रेल को परीक्षण के लिये रवाना किया। मेट्रो रेल के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक महानगर एवं मां गंगा के तट पर स्थित कानपुर के लोगों के लिये मेट्रो रेल आवागमन को सुविधाजनक और आसान बनायेगी।

उन्होंने कहा कि कानपुर में मेट्रो रेल का ट्रायल रन अपने निर्धारित समय से पहले प्रारंभ हो रहा है, यह एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा, 'कानपुर अब सही मायने में मेट्रो सिटी हो गया है।' सीएम योगी ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन की दृष्टि से मेट्रो रेल के रूप में एक बेहतरीन सुविधा कानपुर-वासियों को बहुत शीघ्र प्राप्त होने वाली है। उन्होंने कहा कि मेट्रो सेवा की मदद से शहर के प्रदूषण को भी कम करने में मदद मिलेगी।

गौरतलब है कि कानपुर में मेट्रो रेल के इस चरण में यहां स्थित आईआईटी से मोतीझील तक, लगभग 09 किलोमीटर के रेल खंड पर मेट्रो सेवा का संचालन होगा। इस खंड का काम 15 नवंबर 2019 को शुरु हुआ था।विगत 19 महीनों से कोरोना की चुनौती के बावजूद उत्तर प्रदेश मेट्रो कारपोरेशन ने काम पूरा कर बुधवार से ट्रायल रन भी शुरु कर दिया है। इस मौके पर केद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा और उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव तथा कानपुर के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।



Next Story
epmty
epmty
Top