DM की गाय के इलाज के लिये सात डाक्टरों की लगी ड्यूटी, CVO निलंबित
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में जिलाधिकारी (डीएम) की गाय के इलाज के लिये सात डाक्टरों की ड्यूटी लगाये जाने का आदेश रविवार को सुर्खियों में आया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक फतेहपुर की जिलाधिकारी (डीएम) अपूर्वा दुबे की गाय के इलाज के लिये जिले के कार्यवाहक मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा सात डाक्टरों की ड्यूटी लगाये जाने का आदेश सोशल मीडिया में वायरल हुआ। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा एसके तिवारी की ओर से नौ जून को जारी पत्र में सप्ताह के सातों दिन डीएम की बीमार गाय के इलाज के लिये अलग अलग डाक्टरों की ड्यूटी लगाये जाने का जिक्र है। हालांकि डीएम ने ऐसा कोई आदेश जारी करने का उनकी तरफ से कोई निर्देश दिये जाने से इंकार किया है।
डीएम द्वारा जारी स्पष्टीकरण में कहा गया है कि पिछले दिनों जिले में गोशालाओं की स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण सीवीओ के विरुद्ध कार्रवाई करने की शासन को संस्तुति की गयी थी, इससे खफा होकर सीवीओ ने साजिश के तहत यह आदेश जारी किया है। देर शाम शासन की ओर से सीवीओ डा तिवारी को निलंबित कर दिया गया।
डा तिवारी के हस्ताक्षर से जारी आदेश में डिएम के आवास पर ड्यूटी वाले दिन तैनात डाक्टर द्वारा दिन में दो बार गाय का चैकअप करने की जानकारी प्रतिदिन शाम को छह बजे तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दूरभाष पर देने की ड्यूटी पर एक अन्य डाक्टर को तैनात किया गया है। इतना ही नहीं, अगर किसी दिन ड्यूटी पर तैनात कोई डाक्टर किसी कारणवश नहीं आ पाता है तो उसके स्थान एक अतिरिक्त पशु चिकित्सक की ड्यूटी लगायी गयी थी। आदेश में यह भी ताकीद की गयी है कि इस ड्यूटी में किसी भी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य है।
पशु चिकित्सा विभाग के सूत्रों ने बताया कि डीएम की गाय को थनैला नामक बीमारी है। गाय के थन का करीब डेढ़ किग्रा मांस काटकर निकाला गया है। इसलिए रोजाना इलाज के लिए पशु चिकित्सकों की टीम बनाई गयी थी। समझा जाता है कि पत्र वायरल होने के अगले ही दिन मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने अपने आदेश को निरस्त कर दिया।
डीएम दुबे ने इस तरह के किसी आदेश से पल्ला झाड़ते हुए स्पष्ट किया है उन्होंने इस तरह की ड्यूटी लगाने का ना तो आदेश पारित किया ना ही अनुरोध किया। उन्होंने रविवार को जारी विज्ञप्ति में कहा, 'सीवीओ ने मेरी छवि धूमिल करने के लिए मनमाने तरीके का आदेश जारी किया था और मुझे इस आदेश की जानकारी ट्विटर से मिली।'दुबे ने बताया कि इनके (सीवीओ) के खिलाफ ए.डी. को पत्र लिखकर विभागीय कार्यवाही का अनुरोध किया गया है।
पशु चिकित्सा विभाग के सूत्रों ने बताया कि कथित आदेश जारी करने और उसे दूसरे दिन निरस्त करने के आरोप में कार्यवाहक सीवीओ एस. के. तिवारी को तत्काल प्रभाव से रविवार शाम निलंबित कर दिया गया है।
वार्ता