नेता का काफिला निकलने के दौरान दो राजनीतिक दलों में हुई भिड़ंत-फूटे सिर
सहारनपुर। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभा में जा रहे कार्यकर्ताओं के काफिले की आजाद समाज पार्टी के समर्थकों के साथ रास्ते में भिड़ंत हो गई, जिसके चलते दोनों राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार संघर्ष हुआ। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने लाठी थामकर एक दूसरे की जान लेने पर उतारू दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को खदेड़ा। पुलिस की ओर से संघर्ष की इस वारदात के सिलसिले में एआईएमआईएम के प्रत्याशी के अलावा 8 लोगों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
दरअसल ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की शनिवार को बेहट क्षेत्र में सभा होने थी। देर रात थाना जनकपुरी क्षेत्र के गांव संभालका जुनारधार में जब उनका काफिला निकल रहा था और पार्टी मुखिया सहारनपुर देहात सीट के प्रत्याशी मरगूब हसन के आवास पर उनके पैतृक गांव संभालका जुनारदार में पहुंचे तो वापसी के दौरान उनके समर्थकों एवं आजाद समाज पार्टी के समर्थकों के बीच झंडे लहराने को लेकर संघर्ष हो गया। दोनों राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की ओर से एक दूसरे पर ईट पत्थर फेंके गए। पथराव की चपेट में आकर महिला जग रोशनी एवं अर्जुन नामक एक युवक घायल हो गया। काफी देर तक चले इस घमासान में दो राजनैतिक दलों के बीच झगड़ा होने की सूचना पर इंस्पेक्टर अविनाश गौतम एवं सीओ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लाठी थामकर स्थिति को सामान्य किया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कार्यवाहक इंस्पेक्टर रवींद्र नागर ने बताया है कि जगरोशनी पत्नी अतर सिंह की तहरीर पर एआईएमआईएम प्रत्याशी मरगूब हसन एवं सोनू, अकरम, मुकर्रम, जावेद, मशकूर और मजलूम के खिलाफ एससी-एसटी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।