आयोजकों की लापरवाही से छात्रोेेेेें की तिरंगा रैली बन गई हुडदंग यात्रा

आयोजकों की लापरवाही से छात्रोेेेेें की तिरंगा रैली बन गई हुडदंग यात्रा

मुजफ्फरनगर। देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर केंद्र सरकार की ओर से मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के प्रति लोगों के भीतर जागरूकता उत्पन्न करने के लिए निकाली गई छात्रों की तिरंगा रैली आयोजकों की लापरवाही की वजह से हुड़दंग यात्रा बन गई।हर घर तिरंगा अभियान के प्रति लोगों के भीतर जागरूकता उत्पन्न करने के लिए निकाली गई छात्रों की तिरंगा रैली आयोजकों की लापरवाही की वजह से हुड़दंग यात्रा बन गई। जिसके चलते रैली में शामिल हुए बच्चों में देशभक्ति के नारे लगाने और अनुशासन के साथ चलने के बजाय सड़क पर एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ मच गई।

शनिवार को खतौली कस्बे में श्री कुंदकुंद जैन इंटर कॉलेज प्रबंधन की ओर से लोगों के भीतर देशभक्ति का जज्बा जगाते हुए हर घर तिरंगा अभियान की सफलता के लिये जागरूकता उत्पन्न करने हेतु तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। नगर के जानसठ रोड स्थित फ्लाईओवर के नीचे से आरंभ हुई कुंद-कुंद जैन इंटर कॉलेज की यह जागरूकता रैली जब जीटी रोड पर पहुंची तो दो अगुवाई कर रहे शिक्षक बच्चों पर अपना नियंत्रण नहीं रख पाए। जिसके चलते देशभक्ति के नारे लगाने और अनुशासित तरीके से सड़क पर चलने की बजाय छात्रों में एक दूसरे से आगे निकलने के लिए भगदड़ दौड़ शुरू हो गई। जिसके चलते छात्रों ने एक दूसरे से आगे निकलने के लिए जोरदार फर्राटा भरा। इस दौरान बच्चों को इस बात का भी ज्ञान नहीं रहा कि यदि वह एक दूसरे से भिडकर सड़क पर गिर गए तो वह घायल हो जाएंगे। इस दौरान अनेक बच्चे डिवाइडर पर चढकर भी अपने करतब दिखाते नजर आये।

इस सारे घटनाक्रम का एक वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर यूजर्स आयोजकों की लापरवाही को लेकर घोर निंदा कर रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top