पुलिस के डर से बदमाश की बंधी घिग्घी-पहुंचा थाने, अब नहीं करूंगा कभी अपराध

पुलिस के डर से बदमाश की बंधी घिग्घी-पहुंचा थाने, अब नहीं करूंगा कभी अपराध

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ओर से अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान अब बदमाशों में दहशत उत्पन्न करने लग गया है। पुलिस की कार्यवाही के डर की वजह से एक बदमाश अपने गले में तख्ती डालकर सीधा गंगोह थाने पहुंचा और सीओ एवं थाना अध्यक्ष ने मिलकर दोनों कान पकडते हुए अपराधों से तौबा करने की कसम खाई।

बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ओर से अपराधियों के खिलाफ की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई का असर उस समय देखने को मिला जब थाना गंगोह पर थाना क्षेत्र के ग्राम बाढी माजरा का रहने वाला बिलाल पुत्र जाहिद अपने गले में तख्ती डालकर सीओ गंगोह और एसएचओं के सामने पहुंचा। बिलाल ने गले में डाली तख्ती में लिख रखा था कि मैं हर किस्म के अपराध से आज तौबा करता हूं। आज के बाद में कभी भी किसी तरह का अपराध नहीं करूंगा। हडबडाई सी हालत में पहुंचे बदमाश बिलाल को थाना अध्यक्ष ने आराम से पानी पिलाया और उसे ठंडी सांस लेने के लिए कहा। थाने पर उस समय पुलिस क्षेत्राधिकारी गंगोह एवं थाना प्रभारी जसबीर सिंह मौजूद थे।

पुलिस के दोनों आला अधिकारियों ने अपराध से तौबा कर थाने पर पहुंचे बिलाल को हिदायत दी कि वह इमानदारी के साथ मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन करें। भविष्य में उसके द्वारा किसी भी तरह के अपराध में संलिप्तता नहीं पाई जानी चाहिए। यदि वह अपराध में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ओर से अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत अनेक बदमाश मुठभेड़ में लंगड़े कर जेल भेजे जा चुके हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से अपराधियों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई से अब बदमाशों के भीतर दहशत पैदा होने लगी है।

Next Story
epmty
epmty
Top