विवाद के चलते युवक ने की चाचा की पीट पीट कर हत्या

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के करारी क्षेत्र में नहाने को लेकर हुये विवाद में एक युवक ने अपने चाचा की पीट पीट कर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बरलहा गांव निवासी सुरेश सोमवार की रात हैंडपंप में स्नान कर रहा था कि उसके चाचा नथन ने इस पर आपत्ति जताई। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। सुरेश ने नथन की डंडे से जमकर पिटाई कर दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल नथन को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।
पुलिस ने इस सिलसिले में सुरेश एवं उसकी पत्नी समेत चार व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की विवेचना कर रही है।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty