आम तोड़ने के विवाद में घर बैठे चली गई युवक की इस तरह से जान

गोरखपुर। आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में पिता और भाई ने युवक को लाठी-डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पत्नी ने अपने ससुर और देवर के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की। पुलिस ने आरोपी पिता और भाइयों को हिरासत में ले लिया है।
दरअसल भगवानपुर निवासी 29 वर्षीय सोलई रविवार की देर शाम अपने घर के बरामदे में बैठा हुआ आम का रसास्वादन कर रहा था। इसी दौरान वहां पर पहुंचे सोलई के पिता मोहित निषाद और भाई सुरेंद्र निषाद पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ने लगे। सोलई ने जब दोनों को आम तोड़ने से मना किया तो नाराज होकर पिता और भाई ने उसकी पिटाई कर दी। पत्नी किरण का आरोप है कि आरोपियों ने बांस के डंडों से उसके पति को बुरी तरह से पीटा और उसकी छाती पर चढ़ गए। जिससे सोलई गंभीर रूप से घायल हो गया और सोमवार कि सवेरे इलाज के दौरान सोलई की मौत हो गई है।
पत्नी किरण ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसका पति सोलई निषाद बेंगलुरु में रहकर पेंट पालिश का काम करता था। 18 जून को ही वह घर पर आए थे, उनके तीन बच्चे हैं।
इंस्पेक्टर गुलरिहा उमेश कुमार बाजपेई ने बताया है कि आम तोड़ने को लेकर परिवार के बीच विवाद हुआ और उसके बाद मारपीट हुई थी जिसमें घायल हुए युवक की सोमवार को मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया है कि कुछ आरोपियों को इस सिलसिले में हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।