नशे में टल्ली युवकों ने दरोगा से लगवाई इतने किलोमीटर दौड़
मेरठ। शराब के नशे में धुत होकर कार में सवार होकर जा रहे तीन युवकों को पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया तो युवकों ने कार रोकने के बजाय उसकी रफ्तार को और अधिक तेज कर दिया और मौके से फरार हो गये। मामला संदिग्ध लगने पर दरोगा ने युवकों का तकरीबन 2 किलोमीटर दूर तक पीछा किया और महानगर में छतरी वाले पीर के पास कार की घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया। हिरासत में लिए जाने से खफा हुए युवकों के परिजनों ने थाने पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने किसी तरह हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया।
दरअसल देहली गेट थाने के दरोगा रंजीत सिंह घंटाघर चौराहे पर शनिवार की देर रात चेकिंग अभियान चला रहे थे। दिल्ली रोड से होते हुए आ रही तेज रफ्तार कार को पुलिस टीम ने जब रुकने का इशारा किया तो कार में बैठे लोग बैरिकेडिंग तोड़कर घंटा घर की तरफ फरार हो गए। मामला संदिग्ध लगने पर दरोगा ने कार का तकरीबन 2 किलोमीटर तक पीछा किया और कंट्रोल रूम को सूचना देते हुए तमाम मामले की जानकारी दी।
महानगर के छतरी वाले पीर के समीप घेराबंदी करते हुए पुलिस ने कार समेत तीनों युवकों को दबोच लिया। कार के भीतर बैठे मिले तीनों युवक शराब के नशे में टल्ली थे और वह पुलिस के रोके जाने पर चौराहे पर पुलिस कर्मियों के साथ बहस करने लगे। सडक पर पुलिस के साथ उलझते हुए हुडदंग मचा रहे युवक को लेकर दरोगा थाने आ गए।
पुलिस द्वारा युवकों को हिरासत में लिये जाने की परिजनों को जब जानकारी मिली तो उन्होंने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। दिल्लीगेट इंस्पैक्टर ऋषिपाल सिंह ने बताया है कि पकड़े गए युवक राजा, हैप्पी एवं ब्रह्मपुरी इलाके के इंदिरा नगर के रहने वाले हैं। सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।