शराबी पति ने पत्नी को दिए बिजली करंट के झटके- सुलाया मौत की नींद

मुरादाबाद। शराब पीने के आदी हो चुके पति ने चारपाई पर सो रही पत्नी को बिजली के करंट के जोरदार झटके दिए। पत्नी की मौत हो जाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। आज दिन निकलने पर जब मामले की जानकारी हुई तो आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फरार हुए हत्यारोपी की गिरफ्तारी के प्रयासों में लगी हुई है।
संभल जनपद के असमोली निवासी 26 वर्षीय रानी की शादी तकरीबन 2 साल पहले मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के उमरी सब्जीपुर गांव में 28 वर्षीय राहुल कुमार के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि राहुल कुमार को शराब पीने की लत है। शादी के कुछ दिन बाद ही राहुल ने अपनी पत्नी रानी के साथ छोटी छोटी सी बात को लेकर मारपीट करनी शुरू कर दी थी। इस दौरान दोनों के 1 बच्ची भी पैदा हुई। लेकिन बेटी होने के बाद भी शराबी राहुल का रवैया नहीं बदला। इससे तंग आकर इसी रक्षाबंधन पर रानी अपने मायके चली आई थी और वहां पहुंचकर उसने ससुराल आने से इंकार कर दिया था। इसके बाद बिरादरी और रिश्तेदारों की पंचायत में रानी के पति राहुल ने उसे वचन दिया था कि वह कभी भी पत्नी के साथ मारपीट नहीं करेगा। लेकिन घर लाने के बाद राहुल का रवैया फिर से वही पुराने वाला रहा। जिसके चलते उसने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी थी।
बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन से पहले राहुल को समझाने के लिये रानी के भाई उमरी गांव पहुंचे थे। लेकिन राहुल ने उनके साथ भी मारपीट की थी। सोमवार की सवेरे रानी के मायके वालों को पडौसियों के जरिये अपनी बेटी की मौत हो जाने की जानकारी मिली। ट्रैक्टर ट्रॉलिओं में बैठकर उमरी सब्जीपुर गांव पहुंचे रानी के मायके वालों ने आरोप लगाया कि राहुल कुमार ने उनकी बेटी रानी को बिजली का करंट लगाकर मार दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर पाकबड़ा योगेंद्र कृष्ण यादव का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुए राहुल की तलाश की जा रही है।