नशे में धुत पति ने पत्नी को पीटा- महिला और गर्भस्थ शिशु की मौत

नशे में धुत पति ने पत्नी को पीटा- महिला और गर्भस्थ शिशु की मौत

महराजगंज। शराब के नशे में धुत होकर घर के भीतर पहुंचे निर्दयी पति ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए अपनी गर्भवती पत्नी की हाकी स्टिक से जमकर पिटाई कर दी। जिससे पत्नी और उसके पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोहरी हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

जनपद महराजगंज के थाना फरेंदा क्षेत्र के भागवत नगर परसिया गांव में रहने वाला एक व्यक्ति नशे में धुत होकर अपने घर पहुंचा। इस दौरान किसी बात को लेकर उसकी अपनी पत्नी के साथ कहासुनी हो गई। गुस्साए पति ने घर में रखी हाकी स्टिक उठाई और उससे अपनी पत्नी की पिटाई करनी शुरू कर दी। हॉकी स्टिक से की गई पिटाई से बेहाल हुई पत्नी और उसके पेट में पल रहे 7 माह के शिशु की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने पर परिजनों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने भागदौड़ करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।




Next Story
epmty
epmty
Top