नशे में टुन्न पियक्कड़ सिपाही ऑटो में ही छोड़ गया सरकारी राइफल

नशे में टुन्न पियक्कड़ सिपाही ऑटो में ही छोड़ गया सरकारी राइफल

मुरादाबाद। चुनाव ड्यूटी करने के लिए भेजा गया पियक्कड़ सिपाही नशे में टल्ली होने के बाद सुरक्षा के लिए दी गई अपनी सरकारी रायफल को ऑटो में ही छोड़कर चला गया। अंगूर की बेटी का नशा जब उसके सिर से उतरा तो उसे राइफल की सुध आई और थाने में जाकर उसकी चोरी होने की रपट दर्ज करा दी। उधर ऑटो के भीतर मिली सरकारी रायफल को चालक पीएसी के एक सिपाही के साथ थाने लेकर पहुंचा। इससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

दरअसल बुलंदशहर के गांव अरोंड़ा का रहने वाला महेश शर्मा पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात है। मौजूदा समय में सिपाही की तैनाती जनपद गाजियाबाद के मसूरी थाने में है। प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव की ड्यूटी के लिए महेश शर्मा 11 फरवरी को मुरादाबाद आया था। ड्यूटी करने के लिए सिपाही को गाजियाबाद पुलिस लाइन से ही थ्री नॉट थ्री की राइफल और 20 कारतूस सुरक्षा के लिए दिए गए थे। 14 फरवरी को चुनाव ड्यूटी खत्म करने के बाद महेश शर्मा ने जमकर शराब पी और ऑटो रिक्शा पकड़कर रेलवे स्टेशन पहुंचा। स्टेशन पर उतरते समय उसे अपनी राइफल का ध्यान नहीं रहा और वह बाबूजी बनकर रिक्शा से उतरकर चला गया। सिपाही के जाने के बाद ऑटो रिक्शा चालक की निगाह पिछली सीट पर रखी सरकारी रायफल पर पड़ी। इस राइफल को लेकर अवंतिका कॉलोनी का एक युवक ऑटो चालक पीएसी सिपाही के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचे ऑटो वाले ने पुलिस को बताया कि अवंतिका कॉलोनी से स्टेशन की तरफ जाते समय नशे में धुत एक सिपाही यह राइफल ऑटो में ही छोड़ गया था। उधर नशा उतरने के बाद जब सिपाही को होश आया तो उसे अपनी सरकारी रायफल भी याद आई। महेश शर्मा ने कोतवाली में राइफल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि 14 फरवरी को उसकी ड्यूटी सेक्टर पुलिस अधिकारी के साथ कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में थी। ड्यूटी खत्म होने के बाद सेक्टर पुलिस अधिकारी ने अपनी गाड़ी से उसे रेलवे स्टेशन छोड़ा था। ट्रेन के इंतजार में पहले वह इधर-उधर घूमता रहा फिर प्लेटफार्म पर ही पत्र पेटिका के नीचे राइफल को सिरहाने रखकर सो गया। सिपाही के मुताबिक जब उसकी आंख खुली तो सिरहाने रखी राइफल गायब थी। उसने इधर-उधर राइफल को तलाश किया लेकिन पता नहीं चला। सिपाही ने रिपोर्ट में कहा है कि वह 1 दिन आज पास राइफल ढूंढता रहा और जब नहीं मिली तो थाने में जाकर घटना की रिपोर्ट लिखाईनशे में टुन्न पियक्कड़ सिपाही ऑटो में ही छोड़ गया सरकारी राइफल


Next Story
epmty
epmty
Top