चालान कटने के सदमे में चालक की मौत- परिजनों का थाने पर हंगामा
मुजफ्फरनगर। उप संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा जांच के दौरान किए गए चालान से आहत हुए चालक की सदमे में मौत हो गई है। चालक की मौत से गुस्साए परिजन उसके शव को ग्रामीणों के साथ थाने पर लेकर पहुंचे। जहां काफी समय तक हंगामा किया गया। इंस्पेक्टर के नहीं मिलने पर वापस लौटे परिजनों ने चालक का अंतिम संस्कार कर दिया।
जनपद के थाना व गांव रतनपुरी निवासी नरेश पुत्र वीरेंद्र मिनी ट्रक चलाकर अपनी गुजर-बसर कर रहा था। शनिवार की देर रात नरेश को अचानक दिल का दौरा पड़ा। परिवार के लोग जब तक उसे उठाकर अस्पताल ले जाते उससे पहले ही उसकी मौत हो गई।
रविवार की दोपहर ग्रामीणों के साथ चालक के परिजन उसके शव को लेकर रतनपुरी थाने पर पहुंचे और उन्होंने एआरटीओ के चालान काटे जाने के सदमें से नरेश की मौत होना बताई। परिजनों ने आरोप लगाया कि एआरटीओ ने जांच के दौरान नरेश की गाड़ी को रोककर उसके साथ जमकर अभद्रता की थी और चालान काटकर उसे मौके से भगा दिया था।
थाने में इंस्पेक्टर के नहीं मिलने पर काफी समय से हंगामा काट रहे ग्रामीण और परिजन थक हारकर वापस लौट आए और भारी गमगीन माहौल के बीच चालक का अंतिम संस्कार कर दिया।