स्कूटी में टक्कर लगने पर चालक की पिटाई-24 घंटे की हड़ताल पर ई रिक्शा

स्कूटी में टक्कर लगने पर चालक की पिटाई-24 घंटे की हड़ताल पर ई रिक्शा

बिजनौर। ई रिक्शा चालक के साथ की गई मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई ना किए जाने से नाराज हुए चालक ई-रिक्शाओं को सडकों से उतारकर हड़ताल पर चले गये है। जिस कारण लोगों को पैदल मार्च करते हुए अपने गंतव्य पर जाना पड रहा है। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए ई रिक्शा चालकों की ओर से दारोगा को लाइन हाजिर किए जाने की मांग उठाई गई है। अगर मांग पूरी नहीं हुई तो हड़ताल इसी तरह बादस्तूर जारी रहेगी।

बिजनौर थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के मोहल्ला बुखारा निवासी सोनू वर्मा मंगलवार को अपनी ई-रिक्शा में सवारी लेकर जजी चौराहे से होता हुआ जा रहा था। इसी दौरान उसकी ई-रिक्शा सामने से आ रही एक स्कूटी के साथ टकरा गई। आरोप है कि स्कूटी चालक आकाश राजपूत पुत्र देवेंद्र राजपूत ने टक्कर लगने से कुपित होकर ई-रिक्शा चालक सोनू वर्मा के साथ मारपीट कर दी और रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों को भी गालियां बकते हुए बुरा भला कहा। ई-रिक्शा चालक इकट्ठा होकर शहर कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की। पीड़ित ने बताया है कि सिविल लाइन चौकी इंचार्ज योगेश ने उसे थाने पर बुलाया। लेकिन अपनी गलती मानने के बजाय आरोपी पुलिस के सामने ही उल्टे ई रिक्शा चालकों को धमकी देते हुए वहां से चला गया। बृहस्पतिवार को आरोपी के खिलाफ कार्यवाही न किए जाने से गुस्साकर ई रिक्शा चालक 24 घंटे की हड़ताल पर चले गए है। रिक्शा यूनियन के महामंत्री चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी ने कहा है कि आरोपी पर कार्यवाही किए जाने के साथ-साथ जब तक सिविल लाइन चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर नहीं कर दिया जाता है, तब तक ई रिक्शा चालक हड़ताल पर रहेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top