मथुरा जेल से रिहाई के बाद डॉ कफील खान का पहला जुमला मैं झुकूंगा नहीं ?

मथुरा जेल से रिहाई के बाद डॉ कफील खान का पहला जुमला मैं झुकूंगा नहीं ?

लखनऊ इलाहाबाद हाईकोर्ट के हुक्म के बाद कल देर रात डॉ कफील खान को मथुरा जेल से रिहा कर दिए गया।डॉ कफील खान को उत्तर प्रदेश हकूमत ने एनएसए के तहत गिरफ्तार किया था जिसे इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ग़ैर क़ानूनी करार दे दिया और सरकार को उन्हें फौरन रिहा करने का हुक्म दिया।


मथुरा जेल से रिहाई के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए मुखातिब होते हुए डॉ कफील खान का पहला जुमला था 'मैं झुकूंगा नहीं" डॉ कफील खान ने यूपी सरकार पर इल्ज़ाम लगाते हुए कहा की सूबे की हकूमत उन्हें निशाना बना रही थी और उसका मंसूबा उन्हें लंबें वक्त तक जेल में बंद रखकर 2017 में गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में हुए आक्सीजन हादसे के बारे में सवाल पूछते रहने की थी।

डॉ कफील खान ने आगे कहा कि वह आक्सीजन हादसे 70 बच्चों की मौत पर सवाल उठाने का खामियाजा भुगत रहे हैं।डॉ. कफील खान ने कहा कि मुझसे सिर्फ एक ही सवाल पूछा जा रहा था कि अगर मैं कातिल नहीं हूं तो फिर कौन है ?

डॉ कफील खान रिहा होने के फौरन बाद उनकी फैमिली गोरखपुर ले जाने के बजाय राजस्थान ले गयी, जहां उनके अगले चंद हफ़्ते तक रुकने की इमकानात है,

राजस्थान ले जाने की वजह पर मिडिया के सवाल पर उनकी फैमिली ने कहा कि सिक्योरिटी वजुवहात और झूठे और गलत तरीके से फंसाए जाने की खौफ के चलते वे कुछ वक्त के लिए उत्तर प्रदेश से जाना चाहते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top