फल मंडी में लगी आग में दर्जनों दुकानें हुई जलकर राख
गोरखपुर। फल और सब्जी मंडी में लगी आग की चपेट में आकर दर्जनों दुकानों में रखे लाखों रूपये से भी अधिक के फल और सब्जी जलकर खाक हो गई। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की 8 गाड़ियों ने तकरीबन 4 घंटे तक पानी बरसाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना से नाराज हुए कारोबारियों ने मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार की सवेरे गोरखपुर-लखनऊ हाईवे जाम कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक व रामगढ़ ताल थानेदार तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने मुआवजे का आश्वासन देते हुए तकरीबन 1 घंटे बाद जाम को समाप्त कराया।
स्थानीय फल मंडी स्थित विशाल कुमार-रंजीत कुमार एंड कंपनी, रोशन कुमार-विवेक कुमार एंड कंपनी और सिद्धि विनायक एग्रो फर्म के भीतर से गुरुवार की देर रात आग की लपटों को निकलता हुआ देखकर चौकीदार ने डायल 112 पर सूचना देने के साथ ही संबंधित दुकानदारों को आग लगने के इस मामले से अवगत कराया। जानकारी मिलने के बाद तुरंत ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम जब तक मौके पर पहुंची, उस समय तक तीन दुकानों में लगी आग 20 दुकानों में फैलकर उन्हें भी अपनी चपेट में ले चुकी थी। आग की चपेट में आकर दुकानों के भीतर रखे सेव, संतरे, नाशपाती, अनार, अनानास, आलू और प्याज आदि जलकर राख हो गए। आग इतनी विकराल रूप धारण किए हुए थी कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की आठ गाड़ियों को आग बुझाने में तकरीबन 4 घंटे से भी अधिक का समय लग गया। शुक्रवार की सवेरे तक आग बुझ सकी। फल मंडी में आग लगने की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में कारोबारी व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डीके सिंह ने बताया है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। कारोबारियों से जानकारी लेकर दुकानों में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। व्यापारियों ने बताया है कि छठ पर्व की वजह से उन्होंने एक दिन पहले ही बाहर से माल मंगवाया था। शुक्रवार की सुबह से ग्राहक खरीदारी करने के लिए आने वाले थे। इस वजह से उन्होंने एडवांस में ही फल मंगा लिए थे। लेकिन अचानक लगी आग में सब कुछ जलकर राख हो गया है।