दोहरा हत्याकांड- गर्भवती पत्नी व बेटी की हत्या कर युवक पहुंचा थाने

दोहरा हत्याकांड- गर्भवती पत्नी व बेटी की हत्या कर युवक पहुंचा थाने

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में एक युवक ने गृह कलह के चलते अपनी पत्नी व बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद युवक ने कोतवाली पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस उपाधीक्षक एमएस रावत ने आज कहा कि गायत्रीपुरम मोहल्ला निवासी गुलफाम हेयर कटिंग का कार्य करता है तथा कैंसर से पीड़ित है। उसने तीन निकाह किए। पहली पत्नी आसमा से उसे कोई बच्चा नहीं था। कैंसर की जानकारी मिलने पर वह उसे छोड़कर चली गई थी। इसके बाद आरोपी ने दूसरा निकाह किया जिससे चार वर्षीय बेटी आयत थी। कुछ दिन बाद दूसरी पत्नी भी अपनी बेटी को पति गुलफाम के पास छोड़कर चली गई थी। करीब डेढ़ साल पहले ही आरोपी ने तीसरा निकाह मुस्कान के साथ किया था। वह गर्भवती थी।

पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि रविवार रात मुस्कान और गुलफाम का किसी बात पर झगड़ा हुआ था। जिसकी वजह से गुलफाम ने अपनी पत्नी मुस्कान व चार वर्षीय बेटी आयत की गला दबाकर हत्या कर दी। दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर आरोपी कोतवाली पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top