दिन निकलते ही दोहरा हत्याकांड-कार सवार बदमाशों ने चाचा भतीजे को भूना
बिजनौर। जंगल स्थित खेतों से ट्रेक्टर ट्राली में भूसा लादकर ला रहे चाचा भतीजे को कार में सवार होकर आए लोगों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। दिन निकलते ही दोहरे हत्याकांड की घटना से पुलिस विभाग के साथ क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए चाचा भतीजे के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
रविवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव धोकलपुर निवासी धीरसिंह अपने भतीजे अंकुर के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर खेत से भूसा लेने के लिए गया था। रविवार की सवेरे जब दोनों चाचा भतीजे अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली में जंगल से भूसा लादकर घर लौट रहे थे तो रास्ते में मिले कार सवार कुछ लोगों ने दोनों के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोलियों की तडतडाहट की आवाज से समूचे जंगल का इलाका गूंज उठा। गोलियां लगने से चाचा भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते दोहरे हत्याकांड की इस वारदात को अंजाम दिया गया है। लगभग 1 साल पहले गांव में अमर सिंह नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। गांव वालों के मुताबिक अमर सिंह की हत्या का बदला लेने के लिए ही रविवार को इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। उधर दिन निकलते ही दोहरा हत्याकांड हो जाने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पाते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस ने चाचा भतीजे के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने इस दोहरे हत्याकांड की पुष्टि करते हुए कहा है कि पुलिस पूरी वारदात की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। जल्दी ही चाचा भतीजे की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।