घरेलू कलह ले गई विवाहिता की जान-लाठी डंडों से पीटकर लगाया ठिकाने

घरेलू कलह ले गई विवाहिता की जान-लाठी डंडों से पीटकर लगाया ठिकाने

सोनभद्र। किसी बात को लेकर हुई तकरार के बाद बुरी तरह से गुस्साए पति ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर उसे ठिकाने लगा दिया और उसके शव को घर के भीतर छिपाकर गांव से फरार हो गया। घर में बंद किए गए शव के भीतर से बदबू आने के बाद जब गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी तो गांव वालों की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

सोनभद्र जिले के मांझी थाना क्षेत्र के सोमा गांव में 2 दिन पहले एक व्यक्ति का किसी बात को लेकर अपनी पत्नी के साथ विवाद हो गया था। इसी बात से नाराज होकर ग्रामीण ने लाठी-डंडों से अपनी पत्नी की पिटाई कर दी और उसे लहूलुहान करके फरार हो गया। इसके बाद से विवाहिता अपने घर के बाहर नहीं निकली।

आज शनिवार की सवेरे लोगों को जब घर के भीतर से बदबू आती महसूस हुई तो उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही गांव में पहुंची पुलिस ने मकान के भीतर बंद किए गए महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद का कहना है कि मृतका का नाम आदि पता किया जा रहा है। आरोपी पति अभी फरार है। उसकी खोजबीन की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top