तहसील में लगी आग में विभिन्न योजना के लाभार्थियों के दस्तावेज राख
गाजियाबाद। सदर तहसील के कमरे में लगी आग की चपेट में आकर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के दस्तावेज जलकर राख हो गए हैं। आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद पानी बरसाते हुए आग पर काबू पाया है। अग्निकांड के बाद एसडीएम की ओर से नायब तहसीलदार से रिपोर्ट मांगी गई है।
सोमवार को गाजियाबाद सदर तहसील के एक कमरे में आग लग गई। एसडीएम सदर विनय कुमार ने बताया है कि जिस कमरे में आग लगी है उसके भीतर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के पुराने दस्तावेज रखे हुए थे। हालांकि यह कमरा रिकॉर्ड रूम से अलग है और माना जा रहा है कि यह कमरा लंबे समय से काम धंधे के सिलसिले में खोला भी नहीं गया था। सोमवार की सवेरे इस कमरे में किन्हीं परिस्थितियों के चलते आग लग गई। आसपास के लोगों ने जब कमरे के भीतर से धुआं निकलते हुए देखा तो उन्होंने विभागीय अधिकारियों को मामले की जानकारी दी।
घटना के संबंध में तुरंत दमकल विभाग को जानकारी दी गई। तहसील में पहुंचे फायर कर्मी कमरे का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए और तुरंत बचाव एवं राहत कार्य शुरू किए। हालांकि जिस समय तक आग बुझानी शुरू की गई उस समय तक आग पूरी तरह कमरे को अपनी चपेट में ले चुकी थी। कमरे में चारों तरफ कागजी दस्तावेज रखे हुए थे जो आग की चपेट में आकर राख हो गए हैं। दमकल की 3 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।
एसडीएम सदर ने बताया कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया गया है। घटना के कारणों के संबंध में नायब तहसीलदार से रिपोर्ट मांगी गई है।