ड्यूटी से नदारद रहने वाले डॉक्टरों का कटा वतन

ड्यूटी से नदारद रहने वाले डॉक्टरों का कटा वतन

महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा में आठ डाक्टरों तथा 28 चिकित्सा और स्वास्थ्य कर्मचारियों के काम के दौरान मौजूद नहीं रहने पर उनके वेतन काटे गये हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन ने कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगा दी है।

प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज सिन्हा ने आज यहां कहा कि गांव में सामुदायिक और स्वास्थ्य केंद्रों पर डाक्टरों और कर्मचारियों के लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायत मिल रही थी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने पांच टीम बनाकर एक दिन औचक जांच करा दी। जांच में आठ डाक्टर और 28 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।

उन्होंने कहा कि एनआरएचएम में प्रसूता महिलाओं को दिये जाने वाले 1400 रूपये देने में कोताही बरती गई। ऐसे में 20 एनआरएचएम कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया है । प्रोत्साहन राशि में मिली शिकायत दूर होने पर ही उनके वेतन दिये जायेंगे ।

Next Story
epmty
epmty
Top