चिकित्सकों का कमाल- मोबाइल की रोशनी में ही कर दिया ऑपरेशन

चिकित्सकों का कमाल- मोबाइल की रोशनी में ही कर दिया ऑपरेशन

वाराणसी। आईएमएस बीएचयू के चिकित्सकों ने कमाल कर दिया। एम्स जैसी सुविधाओं मिलने की बात किये जाने वाले बीएचयू अस्पताल में चिकित्सकों ने एक मरीज के दांत की सर्जरी मोबाइल की रोशनी में ही कर दी। बाकायदा इसका एक वीडियो भी बनाया गया है जिसमें मोबाइल की टॉर्च जला कर मरीज का ऑपरेशन किया जा रहा है।

दरअसल वाराणसी जनपद स्थित आईएमएस बीएचयू ने एम्स जैसी सुविधये मिलने बात कही जा रही है। लेकिन यहां के चिकित्सकों ने मरीजों की जिंदगी दांव पर लगा कर रख दी है। चिकित्सकों ने एक नया कारनामा अंदाज अंजाम देते हुए बीएचयू अस्पताल के दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय में एक मरीज के दांत की सर्जरी मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में कर दी। बीएचयू ट्रामा सेंटर परिसर में दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय का संचालन किया जाता है। यहां केवल वाराणसी ही नहीं बल्कि आसपास के जनपदों के मरीजों के साथ ही पड़ौसी राज्य बिहार तक के मरीज बेहतर इलाज की आस के साथ अस्पताल में आते हैं। हर दिन की तरह बीते दिन सोमवार को भी मरीज ओपीडी में चिकित्सक को दिखाने आए थे। इनमें से कुछ मरीजों का ऑपरेशन भी होना था। बताया जा रहा है कि पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार चिकित्सकों ने एक मरीज की सवेरे लगभग 10.00 बजे आपरेशन करना शुरू किया।

ऑपरेशन के बीच ही लगभग 10 बजकर 20 मिनट पर बिजली चली गई तो चिकित्सक परेशान हो गए। ऑपरेशन में किसी तरह की बाधा ना आये, इसलिए तुरंत चिकित्सकों ने मोबाइल की टॉर्च जलाई और उसकी रोशनी में सर्जरी करना जारी रखा। इतना ही नहीं सर्जरी करने वाली टीम के सदस्यों ने अस्पताल में बिजली कटने, उसके बाद वैकल्पिक व्यवस्था में भी प्रकाश की व्यवस्था खराब होने का जिक्र अपनी रिपोर्ट में किया है। इतनी बड़ी लापरवाही उजागर होने पर अब देखने वाली बात यह रह गई है कि इस मामले में बीएचयू प्रशासन क्या निर्णय लेता है।








Next Story
epmty
epmty
Top