डॉक्टर साहब को मिली तन से सिर जुदा करने की धमकी-फोटो भी भेजे

डॉक्टर साहब को मिली तन से सिर जुदा करने की धमकी-फोटो भी भेजे

गाजियाबाद। अमेरिका के नंबर से महानगर के डॉक्टर के पास आई व्हाटसअप कॉल में उन्हें सिर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है। कॉल करने वाले व्यक्ति की हिम्मत देखिए कि उसने डॉक्टर साहब को तीन फोटो भी भेजे हैं जिसमें एक व्यक्ति के पैर कटे हुए दिखाई दिए हैं। कॉल करने वाले व्यक्ति ने तरह तरह की धमकियां डॉक्टर साहब को दी हैं। यूएस के इस नंबर से आई इस खौफनाक धमकी से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

महानगर के सिहानी गेट थाना क्षेत्र की अंबेडकर कॉलोनी में रहने वाले डॉ अरविंद वत्स अकेला के पास 1 सितंबर को व्हाट्सएप के माध्यम से मिस कॉल आई थी। इसके बाद 2 सितंबर को दोबारा से डॉक्टर साहब का नंबर मिलाकर कॉल की गई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने बगैर किसी लाग लपेट के कहा कि तू डॉक्टर अकेले बोल रहा है। तेरा मोदी और योगी तथा सिंघा चाहकर भी तुझे नहीं बचा पाएंगे।

गुस्ताख ए रसूल की केवल एक ही सजा है और वह है सिर तन से जुदा। 2 सितंबर को ही डॉक्टर के पास एक बार फिर से दोबारा से कॉल आई जिसमें कहा गया है कि मेरे आदमी तेरे यहां चप्पे-चप्पे पर निगाह रख रहे हैं।

यूएस के नंबर से आई इस फोन कॉल के बाद डॉक्टर अरविंद और उनके परिजनों में दहशत पसर गई। कॉल करने के बाद इस व्यक्ति द्वारा डॉ अरविंद के व्हाट्सएप पर तीन फोटो भी भेजे गए हैं जिसमें एक व्यक्ति के घुटने के नीचे से पैर कटे हुए दिखाए गए हैं। थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने इस संबंध में कहा है कि मामले की जांच सब इंस्पेक्टर रामप्रताप राघव को सौंपी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top