अफवाहों में ना आएं, दीया जलाएं : श्रीकांत शर्मा
लखनऊ । कोरोनावायरस के मद्देनजर लाॅक डाउन के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज रात 9 बजे 9 मिनट पर अपने-अपने घरों की लाइट्स बंद करने को लेकर सोशल मीडिया पर बिजली ग्रिड फेल होने की अफवाहें आम हो रही थी। इन अफवाहों का उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने खंडन करते हुए कहा ~
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए लाइट बंद करें,अन्य उपकरण चलने दें। कोरोना रूपी अंधकार को प्रकाश से चुनौती दें। 'अफवाहों में ना आएं, दीया जलाएं' क्योंकि केंद्र और उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के योद्धा पूरी तरह मुस्तैद हैं।5 अप्रैल रात्रि 9 बजे कृपया फ्रिज, कूलर, पंखे आदि बंद ना करें, सिर्फ लाइट्स ही बंद रखें। एकाएक सारे उपकरण बंद कर देने से राष्ट्रीय ग्रिड में असंतुलन आने का खतरा हो सकता है। आपका ये सहयोग विद्युत कर्मचारियों को ग्रिड संचालन में मदद करेगा।
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा ध्यान दे कि लाइट 8:45 से ही एक एक करके बन्द करना शुरू कर दें , जिससे विद्युत कर्मचारी फ्रीक्वेंसी को स्थिर रख सके। अचानक 9 बजे एक साथ लाइट बन्द करने से लोड बहुत कम हो जाएगा जिससे फ्रीक्वेंसी अस्थिर हो जाएगी और ग्रिड फैल हो सकता है जिस कारण आपको ओर विद्युत कर्मचारियों को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता।