समस्या से घबराये नहीं साहस से काम लें छात्राएं- मोनिका

समस्या से घबराये नहीं साहस से काम लें छात्राएं- मोनिका

खतौली। सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत कुन्द कुन्द इंटर काॅलेज में चल रहे रक्षा सप्ताह के अंतर्गत पुलिस ने छात्राओं को नारी हेल्प डेस्क, हेल्पलाइन नंबर, महिला सुरक्षा के लिये उठाये जा रहे कदमों की जानकारी दी।


शुक्रवार को नगर के कुन्द कुन्द जैन इंटर काॅलेज में मिशन शक्ति अभियान के तहत प्रवक्ता दलीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किये गये कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महिला कॉन्स्टेबल मोनिका ने कहा कि हमे जागरूक बनना है। यदि छेड़छाड़, घरेलू हिंसा आदि की कोई समस्या है तो हमे तुरंत ही साहस का परिचय देना है और हेल्पलाइन का प्रयोग करना है।


उन्होंने बताया कि यदि हम अपनी समस्या किसी को नही बतायेंगे, तो वह एक दिन किसी बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकती हैं। इसी दौरान हैड कांस्टेबल अजय कुमार व कवित्त कुमार ने भी छात्राओं को शिक्षा एवं सुरक्षा के टिप्स दिए। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता राजकुमार जैन ने किया। इस दौरान जय प्रकाश गौतम व डॉ अमित कुमार जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किये और छात्रा मैमुना ने नारी सशक्तिकरण पर एक सुंदर कविता प्रस्तुत की।

समारोह में सतेंद्र सिंह तोमर, महेन्द्र पांडेय, सतेन्द्र मलिक, विकास कुमार, प्रमोद मोतला, सुधीर पांडेय, संध्या नागर, नूतन शर्मा, पायल जैन, एकता जैन, मीनाक्षी जैन, बबीता जैन, मोनिका शर्मा, दीपा जैन, नवीन जैन, अजय कुमार जैन, हितेश कुमार, मदन गोपाल, कुलदीप कुमार, गौरव जैन, मनोज जैन आदि अध्यापक मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top