DM ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों के बिंदुवार समीक्षा-दिखाई नाराजगी

DM ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों के बिंदुवार समीक्षा-दिखाई नाराजगी

शामली।कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में आज जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई।आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए जनपद की रैंकिंग 17 से 7 वें स्थान पर आने पर संतोष व्यक्त किया गया। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए नियमित टीकाकरण में कार्य योजना तैयार करते हुए टीकाकरण करने के निर्देश दिए।

आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने विभागीय कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त करते हुए संस्थागत प्रसव में थानाभवन शामली एवं ऊन में प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी को संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश के साथ ही जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना का शत-प्रतिशत भुगतान करने के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय क्षय रोग में टीबी नोटिफिकेशन बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए विभागीय कार्यक्रमों में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए जहां पर प्रगति कम है वहां पर प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में एसएनसीयू के लिए 09 स्टाफ नर्स की तैनाती हो गई है अब एसएनसीयू चालू हो जाएगा।

आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय अग्रवाल,समस्त एसीएमओ सहित, एनएचएम,डीपीएम, सहित समस्त संबंधित आदि मौजूद र

Next Story
epmty
epmty
Top