डीएम का ऐलान- अब ली जाएगी अवैध एंबुलेंस की खबर-शुरू होगी जांच
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने जनपद की सड़कों पर फर्राटा भरने वाली अवैध एम्बुलेंस संचालकों के खिलाफ अभियान चलाने का ऐलान किया है। बिना परमिशन के मरीज को इधर से उधर लेकर दौड़ लगा रही अवैध एंबुलेंस के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
शनिवार को जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने जनपद में संचालित की जा रही अवैध एम्बुलेंस की जांच करने का अभियान शुरू करने का ऐलान करते हुए एंबुलेंस संचालकों से कहा है कि वह खुद ही अवैध रूप से संचालित अपनी एम्बुलेंस बंद कर दें अन्यथा प्रशासन उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेगा। जिला महिला चिकित्सालय के मीटिंग हाल में आयोजित की गई रोगी कल्याण समिति की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने जिला चिकित्सालय समेत अन्य प्राइवेट हॉस्पिटलों में संचालित की जा रही अवैध एंबुलेंस पर गहरी चिंता जताई। जिला अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग से परमिशन प्राप्त एंबुलेंस की सूची तलब करते हुए कहा है कि जल्द ही जनपद में मरीजों को लेकर इधर से उधर फर्राटा भर रही एंबुलेंस संचालकों के खिलाफ अभियान शुरू करते हुए बिना परमिशन संचालित एंबुलेंस के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने जिले में अवैध रूप से एंबुलेंस का संचालन कर रहे लोगों से कहा है कि वह या तो खुद ही अपनी अवैध एंबुलेंस का संचालन बंद कर दें अन्यथा प्रशासन उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेगा। उल्लेखनीय है कि जनपद की सड़कों पर अनेक एम्बुलेंस मरीजों को लेकर रोजाना सड़कों पर फर्राटा भरते हुए उन्हें अस्पतालों में पहुंच रही है। इन एंबुलेंस में जरूरी सुविधाएं भी मौजूद नहीं है और यह एंबुलेंस एक तरह से प्राइवेट अस्पतालों के दलालों की भूमिका का बड़ी आसानी के साथ निर्वहन कर रही है।