DM वार रूम बन रहा है वरदान-पहुंच रही शिकायतों का तुरंत हो रहा समाधान

DM वार रूम बन रहा है वरदान-पहुंच रही शिकायतों का तुरंत हो रहा समाधान

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी की ओर से आरंभ किया गया डीएम वार रूम जनपद वासियों के लिए वरदान बन रहा है। डीएम वार रूम में पहुंच रही कई समस्याओं का समाधान होने से लोगों को भारी सहूलियतें हासिल हुई है। गांव रतनपुरी के प्राइमरी स्कूल और छपार के आउटडोर मैदान की सफाई तथा शहर के सदर बाजार में स्थित गलियों में स्ट्रीट लाइट नहीं होने की डीएम वार रूम में पहुंची शिकायतों के बाद सभी समस्याओं का त्वरित समाधान करा दिया गया है।


दरअसल जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की ओर से जनपदवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए डीएम वार रूम की शुरुआत की गई है। जिलाधिकारी की ओर से यह वार रूम इसलिए आरंभ किया गया है ताकि जनपदवासियों को छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय तक ना पहुंचना पड़े। जिलाधिकारी को शहर के सदर बाजार निवासी लोगों की ओर से शिकायत की गई थी कि गलियों में लगे बिजली के खंभों पर लगी स्ट्रीट लाइटें खराब हो गई है। जिसके चलते बाजार की गलियों में अंधेरा पसरा हुआ है। जिससे रात्रि में आने जाने में परेशानी के साथ-साथ बदमाशों द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का अंदेशा बना रहता है। डीएम वार रूम में सदर बाजार के लोगों से मिली शिकायत का संज्ञान लेते हुए नगर पालिका परिषद को मामले के जल्द से जल्द निस्तारण के आदेश दिए गये। जिलाधिकारी के आदेशों के बाद पालिका की ओर से सदर बाजार में पिछले काफी समय से खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को सही करा दिया गया है। इसी तरह जनपद के गांव छपार में युवाओं के खेलने और दौड़ने के लिए आउटडोर खेल मैदान का निर्माण कराया गया है। लेकिन उक्त मैदान की पिछले काफी समय से साफ सफाई नहीं हुई थी। जिसके चलते मैदान में मौजूद गंदगी की वजह से युवाओं को खेलों का अभ्यास करने में परेशानी हो रही थी। युवाओं की ओर से डीएम वार रूम में शिकायत करते हुए मामले से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से खंड विकास अधिकारी पुरकाजी को दिए गए निर्देशों के बाद गांव छपार स्थित आउटडोर खेल मैदान की साफ सफाई करा दी गई है।


जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार संचालित डीएम वार रुम में शिकायतकर्ता द्वारा डीएम वार रूम के मोबाइल नंबर 9897749888 पर शिकायत दर्ज कराकर अवगत कराया गया कि ग्राम रतनपुरी के प्राइमरी स्कूल में बहुत गंदगी हो रही है। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा साफ-सफाई कराने हेतु अनुरोध किया गया था।

इस शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर डीएम वार रुम ने शिकायत को खण्ड विकास अधिकारी खतौली को अग्रेषित करते हुए जल्द से जल्द शिकायत का निस्तारण करने के आदेश दिये। खण्ड विकास अधिकारी खतौली द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए साफ-सफाई करायी गयी। इस पूरी जाँच प्रक्रिया में शिकायतकर्ता मौके पर उपस्थित थे। डीएम वार रूम द्वारा शिकायत का तत्काल संज्ञान लेने एंव निस्तारण होने से शिकायतकर्ता संतुष्ट है।

Next Story
epmty
epmty
Top