MLA के चंगुल में फंसी जमीन को खाली कराएंगे डीएम SSP
बरेली। नवाबगंज के विधायक के चंगुल में फंसी जमीन को मुक्त कराने का जिम्मा जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिया गया है। कोर्ट अमीन की रिपोर्ट आने के बाद अदालत की ओर से जारी किए गए आदेशों का अनुपालन सख्ती के साथ कराए जाने की हिदायत भी दी गई है।
दरअसल बरेली में एक जमीन संबंधी मामले में अदालत की ओर से नवाबगंज विधायक के चंगुल में फंसी जमीन को मुक्त कराने का आदेश 23 अगस्त को जारी किया गया था। अदालत के आदेश पर कब्जाई गई जमीन को खाली कराने पहुंची पुलिस का जब नवाबगंज विधायक डॉक्टर एमपी आर्य के समर्थकों ने विरोध किया तो वह हंगामे के चलते खाली हाथ वापस लौट आई।
मामले को लेकर कोर्ट अमीन की ओर से अदालत को अपनी रिपोर्ट दी गई। जिसके बाद लखवाद न्यायाधीश रवि कुमार दिवाकर ने अब जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को उक्त जमीन को खाली कराने के संबंध में दिए गए। अदालत की ओर जारी किये गये जमीन खाली कराने के आदेश का अनुपालन करने की सख्त हिदायत दी है।