DM-SSP ने औचक निरीक्षण कर दिए सख्त निर्देश

DM-SSP ने औचक निरीक्षण कर दिए सख्त निर्देश

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के अलीगढ मे हुई जहरीली शराब कि घटना के बाद पूरे प्रदेश के सभी जिलो मे सतर्कता बरती जा रही है। इसी प्रकार जिला सहारनपुर मे जिलाधिकारी अखिलेश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चनप्पा ने सहारनपुर वासियों की सतर्कता को देखते हुए नगर की कुछ मदिरा की दुकानो की चैकिग की। उन्होंने शासन के निर्देशानुसार जनपद में अंग्रेजी, देसी, बीयर, माॅडल दुकानों का औचक निरीक्षण किया।, शराब की मानक गुणवत्ता, स्टाक रजिस्टर, क्यूआर कोर्ड, विक्रेता वैधानिक है या नही आदि का निरीक्षण किया।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया की शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार आज जितनी भी नगर की शराब की दुकानें हैं उन सभी का विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है। सभी दुकानों पर जाकर शराब की बोतल पर लगे बारकोड और शराब की दुकान पर कार्य करने वाले लोगों की पुलिस वेरिफिकेशन की जांच की है। उन्होंने बताया की अभी तक किसी भी शराब की दुकान पर हमें कोई भी गलती नहीं मिली है और यह चेकिंग अभियान आगे भी इसी प्रकार चलता रहेगा। यदि कहीं पर किसी भी प्रकार की अनियमितता मिलती है तो उनके रूप आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top