डीएम एसएसपी ने समाधान दिवस में सुनी समस्याएं-कराया निदान

डीएम एसएसपी ने समाधान दिवस में सुनी समस्याएं-कराया निदान

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चरथावल थाने में आयोजित किए गए समाधान दिवस में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण कराया। अधिकारियों को सौंपी गई शिकायतों को पुलिस और प्रशासन के दोनों आला अधिकारियों ने इस हिदायत के साथ सौंपा की कि इनका गुणवत्ता पूर्ण समाधान कर अधिकारी पीड़ित को न्याय सुलभ करायेें।

शनिवार को उत्तर प्रदेश शासन के आदेशों के क्रम में चरथावल थाने में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। राजस्व, पुलिस एवं अन्य विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी चंद्रभूषण एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कस्बे और दूरदराज के इलाके से आए लोगों की शिकायतों को गंभीरता के साथ सुना।

जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जनता की समस्याओं के शिकायती पत्रोेेें को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान के लिये संबंधित अधिकारियों को सौंपा और कहा कि प्रार्थना पत्रों की समय पर जांच करते हुए त्वरित कार्यवाही कर समस्याओं का निस्तारण किया जाए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने समाधान दिवस में आये फरियादियों के अलावा अफसरों को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के संबंध में जागरूक किया और साइबर अपराध से बचने के उपाय के संबंध में विस्तार से सभी को बताया।

समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी सदर परमानंद झा, क्षेत्राधिकारी सदर हेमंत कुमार समेत राजस्व एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top