समाधान दिवस में डीएम एसएसपी ने सुनी समस्यायें-कराया निदान
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने संपूर्ण समाधान तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए दूरदराज के क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और उन्हें निदान के लिए संबंधित अधिकारी को सौंपकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिये निर्देशित किया।
शनिवार को उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद के तहसील खतौली परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अनेक विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ इलाके के लोगों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।
पुलिस और प्रशासन के दोनों अधिकारियों ने संपूर्ण समाधान दिवस के संबंध में उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देशों से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवगत कराते हुए प्रार्थना पत्रों को समयबद्ध जांच के साथ कार्यवाही करते हुए निस्तारण के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं शिकायतकर्ताओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के संबंध में जागरूक करते हुए साइबर अपराध से बचने के उपायों की बाबत विस्तार से सभी को अवगत कराया।
खतौली तहसील पर आयोजित समाधान दिवस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी खतौली, क्षेत्राधिकारी खतौली, तहसीलदार खतौली, थाना प्रभारी निरीक्षक खतौली समेत राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।