डीएम-एसएसपी ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी कर दिए निर्देश

डीएम-एसएसपी ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी कर दिए निर्देश

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल एवं जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह द्वारा संयुक्त रूप से उ0प्र0 विधान सभा उप-निर्वाचन की तारीखो की घोषणा के साथ लागू हुई आदर्श आचार संहिता का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से एवं विधानसभा उप-चुनाव की तैयारियो के दृष्टिगत शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


डीएम चन्द्र भूषण सिह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसएसपी विनीत जायसवाल द्वारा संयुक्त रुप से उत्तर प्रदेश विधानसभा उप-निर्वाचन की तारीखों की घोषणा के साथ लागू हुईआदर्श आचार संहिता का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एवं विधानसभा उप-चुनाव-2022 की तैयारियों के दृष्टिगत शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान अपर जिलाधिकारी राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त अरविन्द कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिह, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, उपजिलाधिकारी सदर परमानन्द झा, उपजिलाधिकारी जानसठ अभिषेक कुमार, उपजिलाधिकारी बुढाना अरूण कुमार, उपजिलाधिकारी खतौली जीत सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह, क्षेत्राधिकारी नईमण्डी हिमांशु गौरव, क्षेत्राधिकारी सदर यतेन्द्र सिंह नागर, क्षेत्राधिकारी खतौली राकेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी जानसठ शकील अहमद, क्षेत्राधिकारी भोपा रामाशीष यादव, क्षेत्राधिकारी बुढाना विनय कुमार गौतम, क्षेत्राधिकारी फुगाना शरद चन्द्र शर्मा, क्षेत्राधिकारी कार्यालय/यातायात देववृत वाजपेई समेत समस्त तहसीलदार मुजफ्फरनगर, समस्त थाना प्रभारी मुजफ्फरनगर, आबकारी अधिकारी, प्रभारी वन विभाग मुजफ्फरनगर आदि प्रशासनिक व पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

ृ सर्वप्रथम गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर व जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा विधानसभा उप-चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत निरोधात्मक कार्यवाही, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट आर0पी0ए0, आई0पी0सी0 में की गई कार्यवाही, शस्त्र जमा कराये जाने की स्थिति, जब्तीकरण की कार्यवाही, आदर्श आचार संहित के अनुपालन में की गई कार्यवाही, जिला सुरक्षा योजना, पुलिस व्यवस्थापन, अभिसूचना संकलन, सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग, निर्वाचन एवं क्रिटिकल/बल्नरेविल बूथों के सम्बन्ध में अपेक्षित कार्यवाही को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल व जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि आगामी विधानसभा उप-निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता के नियमो का पालन करते हुये क्षेत्र के सार्वजनिक, निजी व अन्य स्थानों से राजनैतिक पोस्टर, बैनर, होर्डिंग आदि को प्रशासन व पुलिस के सहयोग से हटवाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

तत्पश्चात गोष्ठी में जिलाधिकारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गोष्ठी के दौरान मौजूद प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि गाँव में हुये पुराने विवादो एवं आपसी रंजिशो के बारे में जानकारी कर ऐसे मामलो का प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर शीघ्र निपटारा कर ले। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्षेत्र मे अवैध शराब की बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही की समीक्षा कर ऐसे अपराधों में लिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही करने हेतु मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में गुण्डा/गैगस्टर एवं शांति भंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही हेतु संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया जाए तथा शस्त्र लाइसेंस जमा करने की प्रक्रिया में तेजी लाये जाये तथा क्षेत्र मे कोई ऐसा व्यक्ति शस्त्रधारक नही होना चाहिए, जिसका कोई आपराधिक इतिहास हो। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराधियों पर गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगो में धारा 14(1) के अंतर्गत उनकी संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्वों की लगातार निगरानी की जाये एवं आवश्यक कार्यवाही करने के भी आदेश दिये गये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल व जिलाधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि सूचना तंत्र को अधिक से अधिक सक्रिय कर पूरी टीम भावना के साथ कार्य करें ताकि सकरात्मक परिणाम प्राप्त किये जा सके, तथा विधानसभा उप-चुनाव के दृष्टिगत समस्त लाइसेंसी शस्त्रों को पंजीकृत शस्त्र दुकानों अथवा थानों में जमा कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही जारी शस्त्रों के सापेक्ष अब तक दुकानों तथा थानों में जमा शस्त्रों का सूची से मिलान करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बन्धित प्रबन्धक से आवश्यक वार्तालाप कर बाहर से प्राप्त होने वाले अर्धसैनिक बलों व अन्य पुलिस बल के ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था के साथ पानी, बिजली, शौचालयों स्नानागार सहित वाहने की पार्किंग आदि की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिये सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

साथ ही जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप लोगों से आशा है कि पूर्व की तरह विधानसभा उप-चुनाव-2022 के अवसर पर आप सभी बेहतर रूप से अपने कर्तव्यों एव दायित्वो का सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे। मीटिंग के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निष्पक्ष, ईमानदारी एवं शान्तिपूर्वक तरीके से विधानसभा चुनाव को सम्पन्न कराने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए तथा बताया गया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही है।

Next Story
epmty
epmty
Top