DM ने कार्य योजना की समीक्षा कर दिये अफसरों को निर्देश
शामली। जनपद में डूडा की शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी जसजीत के अध्यक्षता में आयोजित की गई। आयोजित बैठक में जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा शामली द्वारा संचालित योजना ( दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित एवं मलिन बस्ती योजना) की वित्तीय वर्ष 2022-23 में 100 दिवस हेतु प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति, नगर निकायों से प्राप्त प्रस्तावों की स्वीकृति एवं कार्य योजना की समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया की 100 दिवस हेतु प्राप्त लक्ष्य को ससमय पूर्ण कर लिया जाए तथा समस्त अधिशासी अधिकारी द्वारा प्रस्तावों का पुनः निरीक्षण कर लिया जाए ताकि कार्य की द्विराबृत्ति न हो सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, जिला परियोजना अधिकारी डूडा प्रदीप कांत, अध्यक्ष नगर निकाय झिंझाना/जलालाबाद, समस्त अधिशासी अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक, शहर मिशन प्रबंधक डूडा आदि उपस्थित रहे।