DM ने की शासन की प्राथमिकताओं के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

DM ने की शासन की प्राथमिकताओं के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

हापुड़l जिलाधिकारी मेधा रूपम एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में हो रहे 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्य की समीक्षा कर रही थी l उन्होंने बैठक में अनुपस्थित संबंधित विभागों के अधीक्षण अभियंताओ के स्पष्टीकरण व वेतन काटने हेतु निर्देशित किया उन्होंने निर्माण दाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह ब्लॉक वार कार्य शुरू करें तथा बारिश पूर्व माह जून के अंतिम सप्ताह तक कार्य पूर्ण कर लें l

बैठक में जिलाधिकारी ने विकास से संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्य विकास अधिकारी या मुझसे अवकाश स्वीकृत करा कर ही अवकाश पर जाएंगे l सभी संबंधित विभाग अपने अपने विभागीय कार्यों को लेकर क्रियाशील रहे l जिलाधिकारी ने विकास भवन में लिफ्ट स्थापित करने हेतु भी शासन को पत्र जारी करने हेतु निर्माण दाई संस्था को आदेशित किया उसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा के 8 कार्यों की भी समीक्षा की गई उन्होंने अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि नई सड़कों में गड्ढे नहीं दिखने चाहिए l सभी निर्माण दाई संस्था गुणवत्तापूर्ण कार्य शीर्ष प्राथमिकता पर करेंगे l गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा l विभागीय कार्यों में लापरवाही पर जीरो टॉलरेंस रहेगा l खराब कार्य करने पर संबंधित संस्था के खिलाफ एफ आई आर कराई जाएगी l

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेखा शर्मा जिला विकास अधिकारी संजय अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी विनायक शर्मा सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेl

Next Story
epmty
epmty
Top