डीएम एवं एसपी का कॉलेज में छापा-दो मोबाइल किए जब्त-मचा हडकंप

डीएम एवं एसपी का कॉलेज में छापा-दो मोबाइल किए जब्त-मचा हडकंप

आजमगढ़। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की आज से शुरू हुई परीक्षाओं का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को एक कालेज के प्रबंधक के बेटे एवं उनके ड्राइवर के पास मोबाइल फोन मिले। दोनों मोबाइल जब्त कर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा अनुपस्थित पाए गए कक्ष निरीक्षक के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

बृहस्पतिवार को आरंभ हुई माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य जनपद के कई परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। 5 परीक्षा केंद्रों का दौरा करने के बाद अधिकारियों ने बताया है कि जागेश्वरी देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहगढ़ के प्रबंधक के बेटे और उनके ड्राइवर के पास से तलाशी के दौरान मोबाइल फोन पाए गए हैं। दोनों के मोबाइल फोन जब्त कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा सठियांव स्थित इंटरमीडिएट कॉलेज में कक्ष निरीक्षक गुफरान साजिद के अनुपस्थित पाए जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी का कहना है कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की कोई दखलंदाजी नहीं है। 1-1 कंप्यूटर से परीक्षाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जनपद में 279 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस वर्ष की परीक्षा में हाई स्कूल के 96625 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। जबकि इंटरमीडिएट में 81210 परीक्षार्थी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर संबंधित पेपर की परीक्षा दे रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top