DM और SP ने समस्याएं सुन कराया 5 मामलों का निस्तारण

DM और SP ने समस्याएं सुन कराया 5 मामलों का निस्तारण

हापुड। शासन के निर्देश पर थाना कोतवाली परिसर में आयोजित किए गए समाधान दिवस में जिलाधिकारी एवं एसपी ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण कराया। समाधान दिवस में ज्यादातर मामले जमीन विवाद से जुड़े होना पाए गए हैं।

शनिवार को शासन के निर्देश पर जनपद के सभी थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मेधा रूपम और पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर जब थाना कोतवाली परिसर में आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतें सुनने को पहुंचे तो जिले के दो आला प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को आया हुआ देख अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी मेधा रूपम एवं एसपी दीपक भूकर ने समाधान दिवस में आए फरियादियों की एक एक कर बारी बारी से समस्याएं सुनी। समाधान दिवस में 8 मामले डीएम के सामने जमीनी विवाद से जुड़े हुए आए।

जिलाधिकारी ने शिकायती पत्र के साथ अन्य दस्तावेज कोतवाली प्रभारी को सौंपे और उक्त समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। पुलिस एवं प्रशासन की टीमों को मौके पर भेजा गया। पुलिस मामलों की जांच पड़ताल में जुट गई। अलग-अलग टीमों ने मौके पर पहुंचकर 5 मामलों का निस्तारण कराया। इस दौरान कोतवाली के दस्तावेज भी डीएम और एसपी द्वारा खंगाले गए हैं।

जिलाधिकारी ने कहा है कि किसी भी हाल में फरियादियों का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फरियादियों की शिकायतों का समय से निस्तारण कर उन्हें राहत देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को लंबित नहीं रखकर उसका त्वरित समाधान करें तो झगड़े टंटो के मामले कम देखने को मिलेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top