डीएम व सीडीओ ने समस्याएं सुनकर कराया निस्तारण
मुजफ्फनगर। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह व मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने संयुक्त रूप से थाना भोपा में आयोजित थाना समाधान दिवस में जाकर फरियादियों की शिकायतों को सुन उनका निस्तारण कराया। उन्होंने निर्देश दिए कि जनता दर्शन के दौरान भूमि विवाद से संबंधित जो शिकायतें प्राप्त हो रही है, ऐसे भूमि विवाद प्रकरणों को लेखपाल एवं सिपाही गंभीरता से ले। सभी लेखपाल और सिपाही अपने क्षेत्र में आवंटित रोस्टर के अनुसार भ्रमण कर भूमि विवादों का अंकन रजिस्टर में करके उनका प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें। निस्तारण के दौरान दोनों पक्षों से हस्ताक्षर भी करा लें।
शनिवार को भोपा थाना परिसर में आयोजित किये गये थाना समाधान दिवस के दौरान कुल 01 शिकायत प्राप्त हुई, जिसका मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जिलधिकारी ने कहा कि जनपद स्तर पर संचालित डीएम वार रूम पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के समय से निस्तारण होने पर सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं थाना दिवस पर शिकायतकर्ताओं का आना कम हुआ है। उन्होंने निर्देश दिये कि रोस्टर के अनुसार लेखपाल थाना दिवस में उपस्थित रहें, साथ ही नगर पालिका, ब्लाक, विद्युत विभाग के अधिकारी, कर्मचारी भी थाना समाधान दिवस के दौरान उपस्थित रहकर जनसमस्याओं के प्रभावी निस्तारण में सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, एसडीएम जानसठ जयेन्द्र कुमार, थाना अध्यक्ष भोपा, जिला सूचना अधिकारी मिथलेश कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल, समस्त थाना स्टाफ उपस्थित रहे।