डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया, 21 मई से इस तरह खुलेगा लखनऊ

डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया, 21 मई से इस तरह खुलेगा लखनऊ

लखनऊ राजधानी लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने लॉक डाउन 4 में दुकाने खोलने के सम्बंध में आज दिशा - निर्देश जारी किये हैं।

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जारी आदेश में बताया कि कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ पहले की तरह बंद रहेगा। लखनऊ में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी आवागमन बंद रहेंगे । उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन अलग-अलग बाजार खुलेंगे।



उन्होंने बताया कि बाजारों को खोलने के लिए लेफ्ट और राइट प्लान तैयार किया गया है , अगर एक दिन बाजार लेफ्ट साइड की खुलेगी तो दूसरे दिन राइट साइड की सभी दुकान खोली जाएंगी । बफर और कंटोनमेंट जोन के बाहर स्थित रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी मान्य होगी।

डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लखनऊ में दुकानें सुबह 7 से शाम 7:30 बजे तक खुलेंगी । मिठाई की दुकान खुलेगी, ग्राहक सिर्फ मिठाई खरीद सकते हैं ,बैठ कर खा नहीं सकते ।

उन्होंने बताया कि स्ट्रीट वेंडर की दुकानों के मामले में नगर आयुक्त फैसला लेंगे इसके साथ साथ समस्त सिनेमा हाल व शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे और खेलकूद, खेल परिसर और स्टेडियम अनिवार्य रूप से बंद रहेंगे ।

Next Story
epmty
epmty
Top