DL बनवाने की उम्मीदों को झटका-30 जून तक नहीं बनेंगे लाइसेंस

लखनऊ। परिवहन विभाग ने राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के सभी आरटीओ और एआरटीओ कार्यालय में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस डीएल बनाने पर आगामी 30 जून तक रोक लगा दी है। प्रदेशभर के आरटीओ और एआरटीओ कार्यालय की ओर से विगत 23 अप्रैल से जारी किए गए लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के सभी टाइम स्लॉट रद्द कर दिए गए हैं।
शुक्रवार को राज्य परिवहन आयुक्त धीरज साहू द्वारा जारी किये गये आदेशों के बाद अब पूरे प्रदेश के आरटीओ और एआरटीओ कार्यालयों में आगामी 30 जून तक इच्छुक लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनाए जा सकेंगे। परिवहन विभाग ने विगत 23 अप्रैल से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टाइम स्लाॅट जारी किए थे। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाये गये कोरोना कफ्र्यू के कारण डीएल बनवाने के इच्छुक आवेदकों को 30 जून तक का टाइम स्लॉट मिला था। उसे परिवहन विभाग की ओर से रद्द कर दिया गया है। लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों को अब दोबारा से टाइम स्लॉट लेना पड़ेगा। राजधानी लखनऊ में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों की संख्या 20000 है। जबकि पूरे प्रदेश में तकरीबन 300000 लोग लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों की कतार में हैं। लर्निंग डीएल के आवेदकों को दोबारा टाइम स्लॉट लेने के लिए फिर से फीस नहीं देनी होगी।