DJ ने कराया बारातियों में बवाल-डांस के दौरान चले लात और घूंसे

DJ ने कराया बारातियों में बवाल-डांस के दौरान चले लात और घूंसे

मुजफ्फरनगर। धूमधाम के साथ डीजे पर बज रहे गानों के बीच लड़की के दरवाजे की तरफ बढ़ रही बारात में अपने नृत्य से धूम मचा रहे बारातियों में डांस को लेकर मारपीट हो गई। जिसके चलते बारात में दो पक्ष हो गए और उनके बीच जमकर लात, घूंसे और डंडे चले।

दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा थाने के कस्बा भोकरहेड़ी में एक युवती की बारात आई हुई थी। डीजे पर बज रहे गानों के बीच डांस करते हुए बाराती लड़की के दरवाजे की तरफ बढ़ रहे थे। उधर दूल्हा भी घोड़ी पर सवार होकर बारात में आए लोगों के नृत्य को देखकर मदमस्त हो रहा था। इसी बीच डीजे पर गाने को लेकर बारातियों में विवाद हो गया। अपनी पसंद का गाना चलाने को लेकर उनमें विवाद होने लगा। तू तू मैं मैं के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया और बारात में आए लोग दो पक्षों में विभक्त हो गए। जिसके चलते दोनों ओर से लाठी-डंडे एवं लात, घूंसे चले। बारातियों में मारपीट होने से मौके पर भगदड़ के हालात हो गए।

बाद में दोनों पक्ष के लोगों ने हस्तक्षेप कर आपस में मारपीट कर रहे लोगों को किसी तरह से शांत किया और बारात को लड़की के दरवाजे तक पहुंचाया। बारातियों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे तरह तरह के कमेंट के साथ इधर से उधर शेयर किया जा रहा है।



Next Story
epmty
epmty
Top