कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो रहा जिला पंचायत उपचुनाव

मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए आज कड़ी सुरक्षा के बीच हुए हो रहे उपचुनाव में वोट डालने का काम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो रहा है। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लगातार अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए मतदान ड्यूटी में लगाए गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते रहे।

जिला पंचायत सदस्य पद के लिए आज हुए हुए उपचुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपरजिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान हेतु की गई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए जानकारी प्राप्त की तथा मतदान केन्द्र सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि मतदान केन्द्र के अंदर कोई भी व्यक्ति मोबाइल फ़ोन न ले जाये, मतदान केन्द्र के आसपास भीड़ एकत्रित न होने दे, चुनाव प्रक्रिया के दौरान यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार का विघ्न डालने का प्रयास किया जाता है तो ऐसे अराजक तत्वों पर पूरी सख्ती से कानूनी कार्यवाही की जाए। यदि किसी प्रत्याशी या मतदाता द्वारा चुनाव आयोग के दिशा निर्देशो का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध तत्काल नियमानुसार कठोरतम कार्यवाही अमल में लायी जाये। पीठासीन अधिकारी का पूर्ण सहयोग करें तथा शांति व्यवस्था बनाये रखें एवं शान्ति व्यवस्था हेतु पीठासीन अधिकारी के बुलाने पर ही मतदान केन्द्र के अन्दर प्रवेश करें।
इस दौरन जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी मतदाताओं से अपील की गई कि मतदान केन्द्र पास अनावश्यक रूप से खडें ना हो, वोट डालने के पश्चात अपने अपने घर जाएं तथा कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करेँ।