रिश्वत पर कानून का डंडा-50 हजार की घूस लेते जिला प्रबंधक गिरफ्तार

रिश्वत पर कानून का डंडा-50 हजार की घूस लेते जिला प्रबंधक गिरफ्तार

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार योगीराज शुरू होते ही रिश्वतखोरो के ऊपर कार्यवाही का डंडा चलने लगा है। गेहूं खरीद का सीजन शुरू होने से पहले यूपीएसएस कार्यालय पर की गई छापामार कार्यवाही में एंटी करप्शन की टीम ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए जिला प्रबंधक को गिरफ्तार कर बुरी तरह से हड़कंप मचा दिया है।

दरअसल पूरनपुर इलाके के रहने वाले गेहूं खरीद ठेकेदार की ओर से एंटी करप्शन टीम को शिकायत की गई थी कि गेहूं सेंटर दिलाने के बदले यूपीएसएस के जिला प्रबंधक शिव अवतार कुशवाहा द्वारा उससे 50 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड की गई है। सूचना के आधार पर पूरा होमवर्क करने के बाद एंटी करप्शन की टीम बृहस्पतिवार को पूरे लाव लश्कर के साथ पीलीभीत पहुंची और यूपीएसएस के जिला प्रबंधक कार्यालय पर घेराबंदी करते हुए छापामार कार्यवाही कर दी।

एंटी करप्शन की टीम ने जिला प्रबंधक शिव अवतार कुशवाहा को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी के गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और रिश्वतखोर जिला प्रबंधक को हिरासत में लेने के बाद एंटी करप्शन की टीम जिला प्रबंधक को थाने ले गई। जहां अब आरोपी जिला प्रबंधक के खिलाफ टीम द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top