जिलाधिकारी ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर यातायात की बदली दिशा
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की ओर से जारी किए गए निर्देशों के बाद अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा जनपद भर के सभी कक्षा 1 से आठ तक के स्कूलों में 19 जुलाई से अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही हाईवे पर भारी यातायात पर भी रोक लगा दी गई है। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा की वजह से बंद किए गए स्कूल अब 26 जुलाई को शिवरात्रि की छुट्टी के बाद 27 अगस्त को विधिवत रूप से खुलेंगे।
सोमवार को जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जनपद के स्कूलों को बंद किए जाने के संबंध में बताया है कि 14 जुलाई से श्रावण मास की कांवड़ यात्रा आरंभ हो चुकी है। तीर्थ नगरी हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आ रहे शिवभक्त कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर हाईवे को कांवड़ियों के लिए सुरक्षित रखते हुए यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है। ऐसे हालातों में बच्चों को स्कूल तक पहुंचने में होने वाली परेशानी को देखते हुए प्रशासन की ओर से 19 जुलाई से जनपद के सभी सरकारी एवं सहायता प्राप्त सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है।
उन्होंने बताया है कि 19 जुलाई से लेकर 25 जुलाई तक जनपद के सभी कक्षा 1 से लेकर 8 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। 26 जुलाई को शिवरात्रि की छुट्टी के बाद अब कक्षा एक से लेकर आठ तक के सभी स्कूल 27 जुलाई को सामान्य दिनों की तरह यथावत रूप से खुलेंगे।