बेटों से हुआ विवाद-तीसरी मंजिल से गिरे सर्राफ-हो गई संदिग्ध मौत
गोरखपुर। बेटों के साथ हुए विवाद के बाद तीसरी मंजिल से संदिग्ध अवस्था में गिरे सर्राफा कारोबारी की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लिए बगैर ही वापस लौट गई। सवेरे दिन निकलते ही परिवार के लोगों ने आनन-फानन में तीसरी मंजिल से गिरकर मरे सर्राफा कारोबारी का अंतिम संस्कार भी करा दिया।
गोरखनाथ इलाके के जटेपुर तरंग ओवर ब्रिज स्थित गोकुल अपार्टमेंट के सामने रहने वाले सर्राफा कारोबारी अजय कुमार वर्मा महानगर के अली नगर चौराहे पर मुन्नी सर्राफ नाम से ज्वेलरी की दुकान चलाते थे। उनके शहर में एक नहीं बल्कि इसी नाम से कई अन्य प्रतिष्ठान भी हैं। परिवार में अजय के अलावा पत्नी चंदा देवी एवं दो बेटे आकाश वर्मा और अभिषेक वर्मा है। दोनों बेटों की पत्नी और दो बेटे महानगर में ही रहते हैं। बड़े बेटे आकाश ने बताया है कि उसके पिता शराब के आदी थे। अक्सर शराब के नशे में वह परिवारजनों के साथ थोड़ा बहुत विवाद करते रहते थे। मंगलवार की रात भी अजय कुमार शराब के नशे में थे। इसी बीच देर रात तकरीबन 12.00 बजे वह घर की तीसरी मंजिल पर गए और अचानक नशे में वह छत से नीचे आ गिरे। जिससे उनकी मौत हो गई है।
आकाश ने बताया है कि पुलिस आई थी लेकिन किसी तरह का कोई संदिग्ध मामला नहीं था। इसलिए पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है। जबकि इसे लेकर आसपास के इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं भी हो गई है। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत पिता के साथ अक्सर बेटों की कहासुनी होती रहती थी। मंगलवार की रात भी परिवार के बीच विवाद हो रहा था। इसी दौरान व्यापारी की घर की तीसरी मंजिल से गिरकर संदिग्ध मौत हो गई और फिर आनन-फानन में दिन निकलते ही उसका दाह संस्कार भी करा दिया गया।