गर्म पानी को लेकर हुआ विवाद,पत्नी को दे दिया तीन तलाक

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है,जहां गरम पानी को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ और फिर पति ने अपनी पत्नी को शादी के 16 साल बाद तीन तलाक दे दिया। दोनों की शादी को 16 साल हो चुके हैं और दोनों के 5 बच्चे भी हैं।
तीन तलाक रद्द करने के बाद भी यह मामले रुकने का नाम नहीं रहता ले रहे हैं। पत्नी का आरोप है कि शादी के बाद उसके ससुराल वाले उसको परेशान करते थे और पीड़िता ने दवाई खाने के लिए पति को गर्म पानी दिया. तो वह नाराज हो गया और बोला कि मैं खुद कर लूंगा तो पत्नी ने भी कह दिया कि कर लो। इस पर नाराज होकर पति ने तीन बार तलाक बोलकर पत्नी को घर से भगा दिया. साथ ही बच्चों को भी बहुत पीटा।
महिला ने अपने भाई के साथ जाकर जहांगीराबाद थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले में जुटी हुई है।

Next Story
epmty
epmty