चोरी का खुलासा- 5 आरोपियों को अरेस्ट कर बरामद किये नकदी सहित पशु

चोरी का खुलासा- 5 आरोपियों को अरेस्ट कर बरामद किये नकदी सहित पशु

मुज़फ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना मीरापुर पुलिस ने पशु चोरी के मुकदमों को खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को अरेस्ट किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने नकदी, चोरी के पशु सहित अवैध असलहा बरामद करते हुए उनके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि थाना मीरापुर क्षेत्र में अज्ञात चोरों द्वारा दिनांक 10.01.2022 एवं दिनांक 18/19.01.2022 को पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना मीरापुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये थे। दिनांक 24.01.2022 की रात्रि को थाना मीरापुर पुलिस द्वारा पशु चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए दौराने पुलिस कार्यवाही कुतुबपुर झाल के पास नहर पटरी से 5 चोर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से 3 तमन्चा मय 8 कारतूस 315 बोर, 1 मसकट 315 बोर, 1 चाकू, 57,000 रुपये (पशु चोरी के अभियोगों से सम्बन्धित), 1 पिकअप बुलेरो, 4 भेड़ चोरी की हुई बरामद की है। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम हैदर पुत्र मकसूद निवासी मौहल्ला कोटला थाना देहली गेट जनपद मेरठ, रिजवान पुत्र यूनुस निवासी मौ0 नई बस्ती लावड थाना इंचौली जनपद मेरठ, असलम पुत्र इस्लाम निवासी मौ0 इकमिनारा मस्जिद लावड थाना इंचौली जनपद मेरठ, सद्दाम पुत्र सलीम निवासी बनीसराय थाना कोतवाली नगर जनपद मेरठ, शानू पुत्र बाबू निवासी मकान नंबर 564 माधवपूरम थाना ब्रह्मपुरी जनपद मेरठ बताया है। पुलिस ने आरोपियों क खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।




Next Story
epmty
epmty
Top